दिल्ली | पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट कचरा इकट्ठा करने की जगह पर रविवार शाम से भीषण आग का तांडव देखने को मिल रहा है। यह आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों के मुताबिक आग लगने का कारण गर्म और शुष्क मौसम बताया जा है। लैंडफिल साइट से लगातार धुएं का गुबार उठता देखा जा रहा है। तो वहीं दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। आग के चलते जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक स्थानीय निवासी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आग से लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ‘बात करने में भी परेशानी हो रही है क्योंकि प्रदूषण काफी ज्यादा है। कल सुबह से यहां आग लगी हुई है प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं है। हमारी प्रशासन से ये गुजारिश है कि इस बारे में विचार करें क्योंकि हमें इसकी वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही है और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।’
