छत्तीसगढ़ के कोरबा में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग कार्य हुआ शुरू

कोरबा। निर्वाचन के दौरान उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग झगरहा स्थित आइटी कालेज कोरबा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रारंभ हो गया है। सामान्य प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने स्ट्रांग रूम में किए जा रहे कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप व गोपनीयता बनाए रखते हुए कमीशनिंग का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत आगामी सात मई को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार कमीशनिंग के साथ ही सीलिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। कमीशनिंग कार्य के लिए प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आज विधानसभा रामपुर व पाली तानाखार में निर्वाचन कार्यों में उपयोग होने वाले ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग किया जा रहा है। शेष विधानसभा कटघोरा व कोरबा के लिए उपयोग होने वाले ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग 30 अप्रैल को किया किया जा रहा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, दिनेष नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे, मास्टर ट्रेनर डा. एमएम जोशी व विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *