
छिन्दवाडा, । कलेक्टर शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर रविवार को खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के संबंध में परासिया, छिंदवाड़ा और चांद-चौरई क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई।
छापामार कार्रवाई के दौरान 2 वाहन ट्रेक्टर-ट्राली जप्त कर संबंधित थाने की अभिरक्षा में रखी गई।
खनि निरीक्षक स्नेहलता ठवरे ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान कपरवाड़ी व छिंदवाड़ा में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक वाहन जिसका ट्रेक्टर ट्राली नंबर MP28AC3307 है, को बगैर किसी वैधानिक अनुमति के खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर इसे जप्त कर धरमटेकड़ी चौकी में शासकीय अभिरक्षा में सौंपा गया। इसी प्रकार चांद तहसील के ग्राम बांसखेड़ा में खनिज रेत का अवैध भंडारण करते हुये एक वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नंबर और बांसखेड़ा स्थित पेंच नदी घाट पर खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते हुये दो वाहन ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर के जप्त कर थाना चांद की शासकीय अभिरक्षा में सौंपा गया। यह कार्रवाई खनि निरीक्षक ठवरे के साथ मैदानी अमले देवानंद सूर्यवंशी, बाबूलाल इनवाती व देवेंद्र शर्मा द्वारा की गई।
progress of india news