जबलपुर में 1100 फीट लंबी चुनरी अर्पित करेंगे; ओंकारेश्वर-बड़वानी में भी महाआरती होगी

एमपी के जबलपुर में प्रतिवर्ष अनुसार इस 21 वे वर्ष में नर्मदा उमाशंकर चुनरी भक्त समिति के द्वारा उमाघाट ग्वारीघाट से उस पार गुरुद्वारा घाट तक आज 1100 फुट की चुनरी पूज्य स्वामी अखिलेशवरानंद गिरी महाराज, गिरिशानंद महाराज, स्वामी ज्ञानेश्वरी दीदी, स्वामी पागलनंद महाराज, शिरोमणि दीदी संपूर्ण दीदी, दिव्या दीदी अमेरिका, रामजीशरण महाराज, शोभा दीदी, स्वामी रामेश्वरमनंद महाराज, अनूप देव महाराज, रोहित महाराज, बड़ी खेरमाई ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, आशीष त्रिवेदी की पावन उपस्थिति में अर्पित की गई. संतों ने एक स्वर में कहा नर्मदा को स्वच्छ रखना हमारा पहला कर्तव्य है इसे प्रदूषण मुक्त कर बचाना है यह जीवन दायिनी है.
गर्भग्रह से साल में एक बार निकली नर्मदा जी के पादुका दर्शन दुग्धाभिषेक दीपदान निशुल्क होम्योपैथिक शिविर दुर्गा विषय महाआरती कन्या पूजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भव्यता से किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *