भोपाल। भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के अंतर्गत 17 मई से 12 जून तक के लिए नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक आने वाली एक तरफ के मार्ग को बंद किया जाएगा। बता दें कि गणेश मंदिर के सामने मेट्रो के पिलर क्रमांक 67 से पिलर क्रमांक 68 पर 25 मीटर स्पान में बाक्स सेंगमेंट चढ़ाने का कार्य किया जाना है। इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। वाहन चालक परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
यातायात थाना पुलिस के मुताबिक सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान परिवर्तित मार्ग यह रहेंगे।
नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक एक तरफ का मार्ग आवागमन के लिए पूर्णतः बंद रहेगा।
रानी कमलापति स्टेशन आने व जाने वाले वाहन पूर्व की भांति आवागमन कर सकेंगे।
रानी कमलापति स्टेशन से गणेश मंदिर की ओर जाने वाले वाहन जीजी फ्लायओवर के नीचे होकर दूसरे तरफ के मार्ग का उपयोग कर रानी कमलापति स्टेशन से गणेश मंदिर की ओर जा सकेंगे।
गणेश मंदिर से रानी कमलापति स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन गणेश मंदिर के पीछे वाले मार्ग एससी गोधा एडवोकेट मार्ग का उपयोग कर जा सकेंगे।
