नांदेड में पीएम मोदी बोले – ‘अमेठी के बाद वायनाड सीट भी खतरे में

नांदेड। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित किया।  इस दौरान पीएम ने गांधी परिवार पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस से शहजादे को अब वायनाड सीट पर भी हार का खतरा नजर आ रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस की यह टोली 26 अप्रैल का इंतजार कर रही है। 26 अप्रैल को वोटिंग के साथ ही उन्हें महसूस होगा कि शहजादा यहां से हार सकता है तो उसके लिए एक और दूसरी सुरक्षित सीट तलाशी जाएगी।

पीएम मोदी ने नाम लिए बिना ही सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा कि हार के डर से गांधी परिवार के सदस्य ने चुनाव लड़ने के बजाए राज्यसभा जाने में भलाई समझी।

उन्होंने कहा मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो विश्लेषण किया और जो जानकारियां मिल रही हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।

ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इसबार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *