पीएम मोदी के भोपाल में रोड शो से पूर्व जीतू पटवारी ने पूछे तीखे सवाल

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर हैं | इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वह सागर और हरदा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे। इसके अलावा शाम को भोपाल में पीएम मोदी भव्य रोड शो करेंगे। बुधवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने पीसीसी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस प्रेंस कांफ्रेंस में जीतू ने सीधे पीएम मोदी को निशाने पर लिया और उनसे तीखे सवाल पूछे। जीतू ने कहा कि “शोमैन” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से रोड शो करने मध्य प्रदेश आ रहे हैं। लेकिन वे जनता के सवालों का जवाब दें और यह बताएं कि किसानों, युवाओं, महिलाओं को जो गारंटी दी थी, वह पूरी क्यों नहीं कीं। भाजपा के नेता उन्हें बजरंगबली का अवतार भगवान और पता नहीं क्या-क्या कह रहे हैं तो यह भी बताएं कि बेरोजगारी क्यों है किसानों को उपज का मूल्य क्यों नहीं मिल रहा है? जीतू ने यह भी कहा कि मोदी गारंटी को लेकर चुनाव के बाद हम कोर्ट भी जाएंगे।
वहीं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा भाजपा को 400 सीट इसलिए चाहिए, ताकि वह संविधान बदल सके। आज सभी संवैधानिक संस्थाएं संकट में हैं। कोई भी ऐसा व्यक्ति शीर्ष पदों पर नहीं पहुंच सकता है जो इसे जुड़ा ना हो। पहले यह संभव नहीं था।
साथ ही बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जीतू पटवारी ने यह जानकारी भी दी कि कांग्रेस महासचिव और पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा 2 मई को मुरैना आएंगी। वहां पर प्रियंका रोड शो भी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *