पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे अच्छी वर्षा, भोपाल, जबलपुर, रीवा में हो सकती है भारी बारिश

मध्य प्रदेश में आगामी 24 घंटों के दौरान अच्छी वर्षा की संभावना है, विशेषकर रीवा, सागर, और शहडोल में भारी वर्षा की संभावना है। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में गहरे कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। प्रदेश में सामान्य से 12 फीसदी अधिक वर्षा हो चुकी है।
प्रदेश में कई मौसम प्रणालियां सक्रिय होने से मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। उनके अनुसार, जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं। विशेषकर रीवा, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा भी हो सकती है।
द्रोणिका के प्रभाव से हो रही बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र एवं उससे लगे बांग्लादेश पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात अब गहरे कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर कम दबाव के क्षेत्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है।

मानसून द्रोणिका गंगानगर, रोहतक, हरदोई, बनारस, देहरी, कैनिंग से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। सौराष्ट्र और उससे लगे अरब सागर पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। इसके साथ ही दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है।

आंकड़ों में वर्षा की स्थिति प्रदेश में इस सीजन में एक जून से दो अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे तक 524.9 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (470.5 मिमी.) की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।
पूर्वी मध्य प्रदेश में 537 मिमी बारिश
इसमें पूर्वी मध्य प्रदेश में अब तक 537.7 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा (514.8 मिमी) के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक है। पश्चिमी मप्र में अभी तक 515.1 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा (436.5 मिमी) के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है।

वहीं, शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रायसेन में 74, भोपाल में 31, पचमढ़ी में 26, उज्जैन में 19, रतलाम में 18, धार में 13, नर्मदापुरम एवं मलागखंड में 12, बैतूल में 10, छिंदवाड़ा में सात, सतना में पांच, शिवपुरी एवं इंदौर में चार, गुना, रीवा एवं नरसिंहपुर में तीन और सिवनी व मंडला में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *