बनासकांठा में पीएम बोले- कांग्रेस शिवभक्तों और रामभक्तों को लड़ाना चाहती है

आणंद। लोकसभा चुनाव के चलते अब पाकिस्तान में इमरान खान सरकार में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए वीडियो शेयर किया तो तत्काल ही बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के बीच पार्टनरशिप है। कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद है।
“आज पूरा देश विश्वास के साथ कह रहा है – फिर एक बार मोदी सरकार।”
बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी ने बनासकांठा में रैली को संबोधित किया। बोले – हिंदू समाज को बांटने के लिए खेल ​खेला गया है। वे लोग रामभक्तों और शिवभक्तों में भेद करके लड़ाना चाहते हैं। हजारों-हजार साल से चली आ रही हमारी परंपराएं… वो परंपराएं जिन्हें मुगल भी तोड़ नहीं पाए, अब कांग्रेस उन्हें तोड़ना चाहती है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस और कितना नीचे गिरेगी?
कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था।
मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे। शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था। कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था। धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी। सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *