भाकपा न्यूनतम मजदूरी व प्रदूषण को लेकर करेगी आंदोलन

कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छत्तीसगढ राज्य परिषद की मैदानी क्षेत्र की क्षेत्रीय कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। इस दौरान अध्यक्षता सोम गोस्वामी ने किया। इफ्टा के साथी निसार अली ने जनगीत दमादम मस्त कलंदर गाकर बैठक की शुरुआत की। बैठक में रायपुर संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग व सरगुजा संभाग के पार्टी इकाईयो के जिला सचिव, राज्य परिषद सदस्य, वरिष्ठ साथियों व सहयोगियों की उपस्थिति रही। जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कोरबा की जन समस्याओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा कोरबा की जन समस्याओं को लेकर आमरण अनशन किया गया और आचार संहिता के बाद फिर से कोरबा के प्रमुख मुद्दों जैसे प्रदूषण, नगर निगम के सफाई कर्मचारी कचरा उठाने वाले कर्मचारी को न्यूनतम मजदूरी एवं सामाजिक सुरक्षा, कोरबा जिले की सभी तालाबों की साफ सफाई एवं पानी भराव की व्यवस्था को लेकर पार्टी आंदोलन करेंगी। बैठक में पार्टी सदस्यता- नवीनीकरण 25 मार्च तक पूर्ण कर राज्य को अनिवार्य रूप से भेजने का निर्णय लिए गया।
वर्तमान लोकसभा चुनाव व पार्टी, संगठन विस्तार विषय पर जिलेवार सांगठनिक कार्य दायित्व का आंकलन किया गया। बस्तर लोकसभा लडने का समर्थन कर मैदानी क्षेत्र की अन्य लोकसभा सीट से भी चुनाव लडने पर चर्चा कर प्रस्ताव राज्य परिषद को देकर चुनाव लडने की अनुमति मांगने का निर्णय लिया गया। इसमें जांजगीर, कोरबा, सरगुजा, बिलासपुर लोकसभा सीट लडने पर चर्चा हुई।
बैठक में बिलासपुर से अधिवक्ता लखन सिंह, दुर्ग-भिलाई से बिनोद कुमार सोनी, रायपुर से डाक्टर सोम गोस्वामी, निसार अली, कोरबा से पवन कुमार वर्मा, राम मूर्ति दुबे, सक्ती से अनिल शर्मा, रायगढ से देवेन्द्र श्रीवास्तव, अकलतरा से चंद्र प्रकाश लावनिया, सरगुजा से अधिवक्ता अनिल द्विवेदी, शीतल खलखो, जांजगीर से संतूदास महंत, मुकेश वोहरा, सत्य नारायण कमलेश, केराराम मन्नेवार, बसंत कुमार साहू, देवेन्द्र खांडेकर, बिहारी लाल कर्ष की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *