राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , भूपेंद्र सिंह, उषा ठाकुर और डॉ मोहन यादव को प्रधानमंत्री की अगवानी, विदाई और सत्कार की जिम्मेदारी दी है।

भोपाल, । काशी विश्वनाथ के बाद बाबा भोलेनाथ के भक्तों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और तोहफा देने जा रहे हैं। ये है बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बन रहा “श्री महाकाल लोक” (Shri Mahakal Lok), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को इसका लोकार्पण करेंगे। राज्य सरकार ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं, स्वागत, अगवानी, सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर में पूजन से लेकर पीएम की विदाई तक का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार हो चुका है। सरकार ने “मिनिस्टर इन वेटिंग” की लिस्ट भी जारी कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन आ रहे हैं, वे यहाँ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मात्र दक्षिण मुखी ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में “श्री महाकाल लोक” (Baba Mahakaleshwar temple Ujjain) का लोकार्पण करेंगे। मध्य प्रदेश और बाबा भोलेनाथ के भक्तों के लिए ये क्षण बहुत अद्भुत और गरिमामयी होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए शिवराज सरकार की तरफ से जिन मिनिस्ट इन वेटिंग की लिस्ट जारी की गई है, उनमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का नाम है. जहां इंदौर एयरपोर्ट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे, जबकि उज्जैन हैलीपेड पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह पीएम का स्वागत करेंगे, श्री महाकाल मंदिर में संस्कति मंत्री उषा ठाकुर और सभा स्थल पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. हालांकि प्रोटोकॉल के तहत इन मंत्रियों के नाम जारी किए गए है, लेकिन सीएम शिवराज, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. सीएम शिवराज लगातार प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वह लगातार उज्जैन का दौरा कर कार्यक्रम का जायजा ले चुके हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर उनकी सरकार एवं उज्जैन जिला प्रशासन कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटा है, कौन, कब कहाँ, कैसे , क्या इन सभी सवालों को आधिकारिक जवाबों के साथ उन्हें कागजों पर उतारा जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री बाबा महाकाल के गर्भ गृह में पूजन करेंगे, वे 40 मिनट तक मंदिर में रहेंगे और नंदी मंडपम में ध्यान लगाएंगे।
सरकार ने के स्वागत, सत्कार और विदाई के लिए अपने चार मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, उज्जैन हेलीपैड पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, श्री महाकाल मंदिर में संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री उषा ठाकुर और सभा स्थल पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री की अगवानी, सत्कार और विदाई की जिम्मेदारी संभालेंगे।

उज्जैन में ”महाकाल लोक” के लोकार्पण के लिए पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, शिवराज सरकार ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग की लिस्ट बी जारी कर दी है. जहां इंदौर में सबसे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा कई मायनों में खास है, पीएम की सभा में साधु संतों के साथ उज्जैन के स्थानीय लोग भी शामिल होंगे.पीएम मोदी की जनसभा विशाल होगी. जिसके लिए शिवराज सरकार और बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार तैयारियों में जुटे हैं. वहीं पीएम के उज्जैन दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है, इंदौर में व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई हैं.
report
Progress of India news