नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा चुनाव आयोग को सौंप दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एसबीआई को फटकार लगाई थी। वहीं, चुनावी बॉन्ड्स संबंधी जानकारी देने की समयसीमा बढ़ाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि 12 मार्च को कामकाजी घंटे समाप्त होने तक चुनावी बॉन्ड्स की जानकारी चुनाव आयोग के दे। स्टेट बैंक ने मंगलवार शाम तक इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा इलेक्शन कमीशन को भेज दिया।
