पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के शक में युवक की जान ले ली गई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित के साथ ही उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितोंं ने वारदात को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था, लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं हुए।
अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी को पानी में डुबाेकर मार डाला। इसके बाद उसने घटना को दुर्घटना का रूप दे दिया। दोनों आरोपित हिरासत में है, उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि ग्राम सुनेटी निवासी दीपक सिलावट की लालू अहिरवार ने अपने साथी अभिषेक अहिरवार के साथ मिलकर पानी में डुबाकर हत्या कर दी।
अभिषेक अहिरवार ने योजनाबद्ध ढंग से दीपक को मोबाइल करके नदी पर बुलाया और दोनों ने मिलकर पानी में डुबाेकर दीपक की हत्या कर दी। घटना 29 जुलाई की रात की है।
घटना के बाद दूसरे दिन 30 जुलाई को दीपक सिलावट की लाश नदी में मिली थी। तब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उसके डूबने की बात मानकर मर्ग कायम कर लिया था।
युवक के भाई खेमचंद्र अहिरवार पिता भागीरथ अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका भाई अच्छा तैराक था, तो पानी में कैसे डूब सकता है।
आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध संबंध के शक में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
लालू और अभिषेक के साथ देखा था भाई ने
भाई ने घटना वाली रात 10 बजे अपने भाई को लालू एवं अभिषेक के साथ जाते हुए देखा था। उसने उनसे पूछा भी था कि कहां जा रहे हो। तीनों दुधई नदी की तरफ गए थे।
थाना प्रभारी श्याम राज सिंह और उनकी टीम ने खोजबीन की तो पता चला कि दीपक अहिरवार की भाभी की बहन से मुख्य आरोपी लालू अहिरवार निवासी सागर की शादी हुई थी और लालू को शक था कि उसकी पत्नी से दीपक के अवैध संबंध हैं।
इसी शक के आधार पर लालू ने अपनी पत्नी से यह राज उगलवा भी लिया था। तभी से लालू उससे नफरत करते हुए दीपक को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था ।
इसके बाद मौका पाकर उसने अपने साथी अभिषेक अहिरवार निवासी सागर के साथ मिलकर दीपक की गर्दन पकड़कर पानी में डुबाेकर हत्या कर उसे घटना का रूप दे दिया था, लेकिन दीपक के मोबाइल से लोकेशन ट्रेस हो गई और मामले का खुलासा हो गया।
घटना के पहले पिलाई थी शराब
घटना स्थल पर शराब के खाली क्वार्टर भी मिले थे, जिससे लगा कि घटना के पूर्व उन्होंने युवक को शराब पिलाई होगी। पुलिस ने मुख्य आरोपी लालू अहिरवार पिता दुर्जन अहिरवार 29 वर्ष निवासी बमोहरी रेगवा सीट फॉर्म मोतीनगर सागर एवं अभिषेक पिता मुन्ना लाल 22 वर्ष निवासी ग्राम मिडवासा मोतीनगर सागर को गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।