अभिनेता आयुष शर्मा की आगामी फिल्म ‘रुस्लान’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में आयुष शर्मा जबर्दस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। ‘अंतिम’ के बाद आयुष एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन करते दिखेंगे। पर इस बार आयुष का यह किरदार पहले से ज्यादा दमदार नजर आ रहा है।
टीजर सामने आने के बाद से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आयुष के अलावा टीजर में जगपति बाबू, जहीर इकबाल और सुश्री मिश्रा भी नजर आ रही हैं। मेकर्स ने फिल्म के टीजर के साथ ही इसके रिलीज डेट की भी घोषणा है। ‘रुस्लान’ 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘रुसलान’ को करण ललित बुटानी ने डायरेक्ट किया है। हाथ में गन और गिटार लिए नजर आ रहे आयुष का किरदार बेहद दमदार नजर आ रहा है। फिल्म केके राधामोहन ने प्रोड्यूस किया है। दर्शकों को फिल्म में एक के बाद एक कई एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।
वहीं, अगर आयुष के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपना डेब्यू ‘लवयात्री’ किया था। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। इसके बाद वे ‘अंतिम- द फाइनल ट्रूथ’ में सलमान खान के साथ नजर आए थे, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी, लेकिन आयुष के किरदार को सराहा गया था। आयुष शर्मा को अब को एक हिट का इंतजार है। देखना होगा कि दर्शक उनकी इस फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।