इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 जुलाई (भाषा) देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर के रिहायशाी इलाके में वायु प्रदूषण फैलाने वाली 10 दाल मिलों को प्रशासन बंद कराएगा। इस बारे में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निर्देश दिए हैं।
इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नवलखा क्षेत्र की 10 दाल मिलों को वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1981 के संबद्ध प्रावधानों के तहत बंद कराने के निर्देश जारी किए हैं।
null
उन्होंने कहा कि नागरिक आबादी वाले नवलखा इलाके में इन दाल मिलों के कारण वायु प्रदूषण फैल रहा है, जिसके बारे में क्षेत्रीय बाशिंदों की ओर से बार-बार शिकायत की जाती रही है।
अधिकारी ने बताया कि शहर की वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशासन इन दाल मिलों के कारोबार लाइसेंस निरस्त करेगा और इन्हें बंद कराएगा।
उधर, ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रशासन से अनुरोध किया कि शहर के बाहरी इलाके में जब तक नयी अनाज मंडी नहीं बन जाती, तब तक सभी 10 दाल मिलों को पुराने स्थान पर चलने की अनुमति दी जाए।
गौरतलब है कि ‘3 आर’ (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) के स्वच्छता मॉडल को कुशलता से अमली जामा पहनाने के कारण इंदौर, केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षणों में लगातार पांच सालों से पूरे देश में अव्वल है।
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
- कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ स्तर पर
- Delhi Pollution : दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, छाया घना कोहरा
- आज एक उम्मीद और सोच है, यह इंडिया की सेंचुरी होगी : पीएम मोदी
- ब्याज दर घटाने के लिए RBI पर सरकार का दबाव, शक्तिकांत दास का टिप्पणी से इनकार
- ऋषभ पंत ने डाली बाउंसर, जसप्रीत बुमराह ने लगा दिया छक्का, फिर…