उज्जैन। प्रसिद्ध कवि व कथाकार कुमार विश्वास धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। नदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया। इस दौरान कुमार विश्वास पूरी तरह भक्ति में लीन दिखाई दिए।
कवि कुमार विश्वास सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन किए। मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई। मंदिर समिति की ओर से प्रसाद और बाबा महाकाल की तस्वीर देकर सम्मान किया गया।
भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन के बाद कवि कुमार विश्वास ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘ मैं भगवान से क्या मांगू, वो तो सबका मन जानते है। वे पूरी दुनिया-देश के भोले भंडारी है। बाबा महाकाल की हमेशा मेरे ऊपर कृपा बरसी है। बाबा के आशीर्वाद से बेटी की शादी अच्छे से सम्पन्न हुईं। इसलिए मैं भगवान के चरणों में माथा टेकने आया हूं। यह मेरा सौभाग्य है।
आपको बता दें कि कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की 2 मार्च को राजस्थान के उदयपुर में शादी हुई थी। अग्रता शर्मा, पवित्र खंडेलवाल के साथ विवाह के बंधन में बधीं। कुमार विश्वास ने भगवान महाकालेश्वर से बेटी के मंगल जीवन की कामना की है।