टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया। न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड की टीम को 96 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने 13वें ओवर में टारगेट चेज कर लिया। रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई। इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। आयरिश टीम को पहली ओवर में की गई गलती भारी पड़ी, जब स्लिप में बालबर्नी ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया। अर्शदीप ने 10 बॉल का ओवर डाला। जिसमें उन्होंने 13 रन दिए। डॉकरेल को लगातार दो बॉल पर जीवनदान, तीसरी बॉल पर वे आउट हुए।
आपको बता दे इंडिया और आयरलैंड मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भारत को सपोर्ट करने पहुंचे। वे राष्ट्रगान से पहले ट्रॉफी लेकर मैदान पर आए। इस दौरान वे सभी प्लेयर्स से मिले। इसके बाद वे कमेंट्री पैनल के साथ नजर आए। अर्शदीप ने 10 बॉल का ओवर डाला, जिसमे सिर्फ 13 रन दिए वही बुमराह की बाउंसर पर टेक्टर आउट, बॉल ग्लब्स से हेलमेट पर लगी…कोहली ने किया कैच। रोहित ने डॉकरेल को लगातार दो बॉल पर जीवनदान दिया, तीसरी में आउट। अक्षर पटेल ने अपने ही बॉलिंग पर शानदार कैच लपका।बुमराह को दूसरी सफलता, जोशुआ लिटिल को बोल्ड किया। तो वही ऋषभ ने उल्टा स्कूप पर सिक्स लगाकर मैच जिताया