भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जाना है और टीम इंडिया इन दिनों मैदान में खूब पसीना बहा रही है. इस बीच खिलाड़ी मस्ती के अंदाज में भी दिखे. ऋषभ पंत आमतौर पर अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने गेंदबाजी में हाथ आजमाए हैं. यहां तक कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बाउंसर गेंद डालने का भी प्रयास किया.
BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें ऋषभ पंत ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल से पूछा कि क्या उन्होंने बुमराह को आउट किया या नहीं. तभी बुमराह ने कहा कि ऋषभ का हाशिम आमला जैसा गेंदबाजी एक्शन है. ऋषभ और बुमराह के बीच बहस मजेदार रही क्योंकि एक तरफ बुमराह ने दावा किया कि वो आउट नहीं होंगे. दूसरी ओर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में एक विकेट ले चुके हैं.
ऋषभ पंत ने 2-3 गेंद फुल लेंथ पर कीं, जिन्हें बुमराह ने आसानी से टहला दिया. वहीं जब पंत ने बाउंस गेंद की तो भारतीय तेज गेंदबाज ने जबरदस्त पुल शॉट लगा दिया. शॉट काफी जबरदस्त था, जिससे शायद गेंद बाउंड्री रेखा के बाहर जाकर गिरती मगर पंत ने दावा किया कि बुमराह कैच आउट हो जाएंगे. वहीं जब वो मोर्ने मोर्केल से पूछने गए तो उन्होंने कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत ने कोहनी मोड़कर चकिंग करते हुए बाउंसर गेंद की थी. बुमराह जहां चौका मिलने का दावा करते दिखे, दूसरी ओर पंत उन्हें लगातार छेड़ते नजर आए.
बता दें कि ऋषभ पंत उन मौजूदा क्रिकेटरों में से एक हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बढ़िया औसत के साथ खेलते हैं. उन्होंने इस सीरीज के इतिहास में 7 मैच खेलकर 62.40 के औसत से 624 रन बनाए हैं. दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह पर नजर डालें तो उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में 7 मैच खेलकर 32 विकेट लिए हैं.