एनडीए और इंडी गठबंधन के अलावा 8 दल ऐसे, जो किसी के साथ नहीं, जानिए इनकी ताकत

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल बन गया है। नेताओं का इधर-उधर आना-जाना जारी है। भाजपा एनडीए को मजबूत बनाने में जुटी है, जबकि कांग्रेस की कोशिश है कि इंडी गठबंधन बना रहे और प्रमुख विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें।
चुनाव आयोग के अनुसार, देश में छह राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं- भाजपा, कांग्रेस, माकपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी, बसपा और आम आदमी पार्टी। 50 से अधिक क्षेत्रीय पार्टियां भी हैं। इस चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दल मुख्य़तः दो घटकों में लामबंद हैं। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस समेत अन्य दलों के इंडी में मुकाबला होगा।