मध्यप्रदेश में आज इंदौर, भोपाल समेत 30 जिलों में बारिश,आंधी और गरज-चमक का अलर्ट है।
वहीं निवाड़ी और छतरपुर जिलों में गर्मी का असर भी रहेगा। आपको बता दें कि शनिवार रात को रुक-रुककर तेज बारिश हुई।मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से ऐसा ही मौसम रहेगा।इसके साथ ही निवाड़ी और छतरपुर जिलों में गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा।
शुक्रवार दोपहर से इंदौर में हल्की बारिश हुई। इसके बाद आधी रात को फिर से बारिश शुरू हो गई, जो कि सुबह 8 बजे तक अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर रिमझिम होती रही।तापमान में गिरावट के साथ बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम ठंडा बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज यानि शनिवार दोपहर बाद गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं।बड़वानी के साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रात को मौसम ने करवट ली। इसके बाद देर रात 2 बजे के बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई, जो कि करीब 5 घंटे से भी ज्यादा देर तक होती रही।इसके साथ ही आंधी से पेड़ भी धराशायी हो गए, जिससे कई जगहों पर बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई। शनिवार को सुबह से बारिश हो रही है।मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चल रहा है। इसके साथ ही कुछ जिलों में गर्मी का असर भी देखा जा रहा है।आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। उधर, मानसून भी लगातार अपनी गति से आगे बढ़ता चला आ रहा है, जिसकी गति को देखते हुए समय पर मध्यप्रदेश पहुंचने की संभावना बनी हुई है।