ओपन स्कूल की परक्षा में हुई खुले आम नकल

जांजगीर-चांपा। मालखरौदा ब्लाक के ग्राम छपोरा हायर सेकेंडरी स्कूल में ओपन स्कूल की परीक्षा संचालित हो रही है यहां जमकर नकल हो रहा है। विद्यार्थी नकल और मोबाइल तक लेकर केंद्र में परीक्षा दे रहे हैं। 14 मार्च की परीक्षा में यहां जमकर नकल परीक्षार्थियों द्वारा किया जा रहा है। केंद्र के बाहर भी लोग गाइड और पुस्तक लेकर बैठते हैं।वे प्रश्नों का उत्तर खोजकर मोबाइल से छात्र छात्राओं को भेज देते हैं। यह भी चर्चा है कि केंद्र में बकायदा नकल कराने के लिए राशि भी इकट्ठा किया जाता है।