ओलंपिक कांस्‍य विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्‍य विवेक को एक करोड़ रुपये देगी मप्र सरकार, सीएम ने वीडियो कॉल पर की बात

मप्र के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ओलंपिक खेलों की हॉकी स्‍पर्धा में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी इटारसी के विवेक प्रसाद सागर से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। मुख्‍यमंत्री ने विवेक को बधाई देते हुए एक करोड़ का पुरस्‍कार देने की बात भी कही।
मध्‍य प्रदेश सरकार ओलंपिक खेलों में कांस्‍य पदक विजेता भारतीय हाॅकी टीम के सदस्‍य विवेक प्रसाद सागर को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उल्‍लेखनीय है कि विवेक प्रसाद सागर मध्‍य प्रदेश के इटारसी के निवासी हैं। मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी मध्यप्रदेश के गौरव विवेक प्रसाद सागर से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
उन्‍होंने इस दौरान कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विवेक को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि जिस लगन और परिश्रम से टीम ने देश को गौरवान्वित किया है, वह प्रशंसनीय है। उल्‍लेखनीय है कि कल पेरिस में ओलंपिक खेलों की हॉकी स्‍पर्धा में भारतीय टीम ने स्‍पेन को 2-1 से पराजित कर कांस्‍य पदक अपने नाम किया।
विवेक भी इस टीम के सदस्‍य थे। भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक खेलों में हॉकी का कांस्‍य पदक अपने नाम किया है। मप्र पुलिस में डीएसपी विवेक प्रसाद सागर इटारसी से 15 किलोमीटर दूर गांव शिवनगर चांदौन के निवासी हैं। कल उनके गांव में भी जीत का जश्‍न मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *