पुलिस ने शिकायत के बाद मुकेश की लोकेशन खंगाली तो रायसेन के आसपास की मिली थी। बाद पुलिस ने फिर से लोकेशन ट्रेस की तो भोपाल की ओर जाने का पता चला। बताया जा रहा है कि आरोपित ने उनके एटीएम व मोबाइल से कुछ रुपये की मांग कर रहे थे।
गंजबासौदा से मुकेश रघुवंशी नाम के युवक का अपहरण कर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। बाद में बदमाश उसे भोपाल में छोड़कर फरार हो गए। अपहर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद जैसे-तैसे वह बाग सेवनिया थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। बागसेवनिया पुलिस अधिवक्ता से पूछताछ करने के बाद उन्हें गंजबासौदा भिजवा दिया। हालांकि इस मामले को लेकर बाग सेवनिया में कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।
जानकारी के मुताबिक गंजबासौदा विदिशा निवासी मुकेश रघुवंशी वकील हैं, वह शनिवार रात करीब 12 बजे अपने आफिस से काम खत्म करने के बाद घर जा रहे थे। इस दौरान इमली चौराहे के पास तीन नकाबपोश पहुंचे और कट्टा अड़ाकर उनका अपहरण कर लिया।
नकाबपोशों ने अधिवक्ता की आंख पर पट्टी और हाथ पैर बांधकर उनकी ही गाड़ी में बंद कर दिया और वहां से फरार हो गए। मुकेश घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों ने संपर्क किया पर उन्होंने फोन नहीं उठा। कुछ देर बाद संदेश मिला कि रात में घर नहीं आएंगे। मुकेश के सुबह घर नहीं पहुंचने पर आशंका होने पर स्वजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मुकेश की लोकेशन खंगाली तो रायसेन के आसपास की मिली थी। बाद पुलिस ने फिर से लोकेशन ट्रेस की तो भोपाल की ओर जाने का पता चला। बताया जा रहा है कि आरोपित ने उनके एटीएम व मोबाइल से कुछ रुपये की मांग कर रहे थे।
इनका कहना है
इस मामले में एफआइआर गंजबासौदा जिला विदिशा में दर्ज है। पीडित थाने आया , जो जानकारी दी। बाद में उसे उसक घर भिजवा दिया गया है।