इन सभी कार्यों के लिये आगामी एक सप्ताह में टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश प्रमुख अभियंता को दिये गये हैं।

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ग्रामीण अंचलों में अच्छी सड़कों का जाल बिछाने के लिए शिवराज सरकार ने बड़ी राशि जारी की है। इस राशि से प्रदेश के कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में सडकें बनेंगी। सरकार ने पुलों के निर्माण की भी स्वीकृति दी है। इन कार्यों के लिए जल्दी ही टेंडर की भी कार्यवाही होगी।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Public Works Minister Gopal Bhargava) ने कहा है कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश (MP) के सपने को साकार करने ग्रामीण अंचल (rural area) में सुदृढ़ सड़कों को बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास की धुरी ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता से बनाने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश के सपने को साकार करने ग्रामीण अंचल में सुदृढ़ सड़कों को बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग (MP PWD Department) द्वारा 2333 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत से 453 सड़क मार्गों और 20 पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इन सभी कार्यों के लिये आगामी एक सप्ताह में टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश प्रमुख अभियंता को दिये गये हैं।
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास की धुरी ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता से बनाने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का चयन स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर किया गया है। ये सभी कार्य गत दो माह की अवधि में अभियान चलाकर स्वीकृत किये गये हैं। इनके लिये धनराशि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है
प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मण्डलोई ने बताया कि स्थाई वित्त समिति द्वारा प्रदेश में 453 सड़क मार्गों के लिये 2133 करोड़ 17 लाख रुपये, 20 पुलों के निर्माण के लिये 199 करोड़ 19 लाख रुपये तथा 6 करोड़ 85 लाख रुपये की राशि से लोक निर्माण परिक्षेत्र सागर एवं अधीक्षण यंत्री का कम्पोजिट कार्यालय भवन के निर्माण के लिये स्वीकृत की गई है।
प्रमुख सचिव मण्डलोई ने बताया कि स्वीकृत 474 कार्यों में भोपाल राजधानी क्षेत्र में 35 किलोमीटर सड़क मार्गों के लिये 51 करोड़ 8 लाख रुपये तथा सर्वाधिक रीवा संभागीय मुख्यालय के अंतर्गत 95 किलोमीटर सड़कों के लिये 131 करोड़ 53 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी क्रम में इंदौर में 45.10 किलोमीटर सड़क मार्ग के लिये 48 करोड़ 56 लाख, ग्वालियर में 23.39 किलोमीटर सड़क के लिये 18 करोड़ 38 लाख, जबलपुर में 22.31 किलोमीटर सड़कों के लिये 26 करोड़ 17 लाख, सागर में 91 किलोमीटर सड़क के लिये 116 करोड़ 85 लाख तथा उज्जैन संभागीय मुख्यालय क्षेत्र में 37.8 किलोमीटर सड़क के लिये 43 करोड़ 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रमुख रूप से शामिल है।
लोकार्पण की जा रही परियोजनाओं के तहत इंदौर खलघाट खंड NH-3 मॉडल पर वन वे साइड एमिनिटी का निर्माण कार्य कराया गया है।
जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें मुख्य रूप से ये है…
इंदौर शहर में तेजाजी नगर से बलवाडा (इंदौर-बुरहानपुर खंड NH-347BG) पर 4 लेन का निर्माण कार्य,
इंदौर राघोगढ़ (इंदौर हरदा खंड NH-47) पर 4 लेन का निर्माण कार्य,
राऊ सर्कल (इंदौर) के 6 लेन फ्लाईओवर,
DPS – राऊ सर्कल (इंदौर) पर 6 लेन पर सर्विस रोड का पुनः निर्माण एवं
तेजाजी नगर से बलवाडा खंड (NH-3478G) पर मौजूदा सड़क का सुदढीकरण कार्य शामिल हैं।
रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
संपादक: आर पी त्रिपाठी
- मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायनजुलाई माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। वंदेमातरम गायन में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, मुख्य… Read more: मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायन
- 3 किलोवॉट रूफटॉप सोलर लगाने पर 78 हजार रूपये की मिलेगी सब्सिडी : एमडी श्री बैंस प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने चलाया जा रहा है जागरूकता अभियानमध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (एमपीयूवीएनएल) के एमडी श्री अमनवीर सिंह बैंस ने कहा है कि ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में प्रदेश निरंतर बेहतरीन कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में “प्रधानमत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली” योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के लिये शासन प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर… Read more: 3 किलोवॉट रूफटॉप सोलर लगाने पर 78 हजार रूपये की मिलेगी सब्सिडी : एमडी श्री बैंस प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
- पटेल नगर कॉलोनाईजर के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देशरायसेन रोड स्थिति पटेल नगर कालोनी के कॉलोनाईजर के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होगा। प्रकरण दर्ज कराने के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्यमंत्री श्रीमती गौर मंगलवार को मंत्रालय में गोविंदपुरा क्षेत्र की सर्वोदय गृह निर्माण सहकारी संस्था, अग्रोहा गृह… Read more: पटेल नगर कॉलोनाईजर के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश
- सरकारी नौकरी पाने की खुशी चेहरों पर झलकी एम.पी. ट्रांसको में चयनित अभ्यर्थियों ने कराए दस्तावेजों के भौतिक परीक्षणऊर्जा विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई। शासकीय सेवा में नियुक्ति का सपना साकार होने की संतुष्टि और उल्लास चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों पर साफ झलक रहा था। पहले दिन कुल 22 अभ्यर्थियों ने… Read more: सरकारी नौकरी पाने की खुशी चेहरों पर झलकी एम.पी. ट्रांसको में चयनित अभ्यर्थियों ने कराए दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण
- अमर शहीद श्री अब्दुल हमीद का पराक्रम भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : मुख्यमंत्री डॉ. यादवमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मां भारती के वीर सपूत अब्दुल हमीद ने युद्ध में पाकिस्तान के तोप नष्ट कर मातृ भूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। भारत के सैन्य इतिहास में उनका पराक्रम और शौर्य एक स्वर्णिम अध्याय है, जिससे युवाओं को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ.… Read more: अमर शहीद श्री अब्दुल हमीद का पराक्रम भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव