डेहरी पुलिस ने बदमाश को मावजर ओर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा

जिंदा कारतूस एवं माउजर लेकर जा रहा था फिर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जिंदा कारतूस एवं माउजर लेकर जा रहा था फिर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जिंदा कारतूस एवं माउजर लेकर जा रहा था फिर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

डेहरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुक्षी क्षेत्र के ग्राम डेहरी निवासी हरिओम पिता दिलीप बैरागी अवैध पिस्टल माउजर पेंट में खोस कर काले रंग की बजाज पल्सर से मनावर जाने के लिये तैयार है, जिसे घेराबंदी कर ग्राम झेगदा में पुलिया के पास पकड़ा
, प्राप्त सूचना पर विश्वास कर मुखबिर सूचना को रोजनामचा में दर्ज कर सूचना कि तस्दीक व कार्यवाही की चौकी के प्रायवेट वाहन से रवाना होकर ग्राम झेगदा में पुलिया के पास छुपकर आरोपी का डेहरी तरफ से आने का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद डेहरी तरफ से मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति काले रंग की पल्सर से आते दिखा जिसे पास मे आने पर तत्परता से हमराही फोर्स व पंचानों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा हिकमतअमली से पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम हरिओम पिता दिलीप बैरागी जाति ब्राह्मण आयु 21 वर्ष निवासी – नदी मोहल्ला, डेहरी का होना बताया |

आरोपी की तलाशी लेते आरोपी ने कमर मे एक अवैध पिस्टल (माउजर) खोंस रखा था, जिसमे एक जिंदा राउंड मेग्जिन मे पाया गया उक्त आरोपी से पिस्टल रखने के संबंध मे शस्त्र लायसेंस के बारे मे पुछते कोई लायसेंस नही होना बताया उक्त आरोपी का कृत्य धारा-25- (1), 27 आयुध अधिनिमय का पाया जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी का कारण बताकर समक्ष पंचान के गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे मे रखा एक पिस्टल मय जिंदा के विधिवत जप्ती पत्रक तैयार कर जप्त किया जाकर जप्ती चिट चस्पा कर सीलबंद किया गया बाद मय गिरफ्तारशुदा आरोपी हरिओम पिता दिलीप बैरागी जात-ब्रा आयु 21 वर्ष निवासी नदी मोहल्ला, डेहरी

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग कराएगा नर्मदा परिक्रमा, जबलपुर से आज होगी शुरुआत
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग कराएगा नर्मदा परिक्रमा, जबलपुर से आज होगी शुरुआत

व जप्तशुदा पिस्टल मय जिंदा राउंड के हमराही फोर्स व पंचानो के पुलिस चौकी पर आया आरोपी को बंद हवालात कर संत्री सुपुर्द किया व जप्तशुदा पिस्टल व मोटर सायकिल बजाज पल्सर एचसीएम के जिम्मे कर जमा मालखाना किया आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर् माननीय न्यायालय में पेश किया गया|

डेहरी पुलिस ने बदमाश को मावजर ओर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा

report by :

sunny mali [dhar]

progress of India news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *