बिरलाग्राम के चंबल नदी के नायन डेम पर पांच नाबालिग नहाने के लिए पहुंचे थे। नायन डेम में डूबने से दो नाबालिग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नायन डेम पर पांच नाबालिग दोपहर को नहाने गए थे। दो के डेम में डूबने पर तीन वहां से भाग गए। घर पर सूचना दी। मौके पर पुलिस व स्थानीय लोगों ने पहुंचकर दोनों डूबे हुए बालक को बाहर निकाला।
बिरलाग्राम के चंबल नदी के नायन डेम पर आजादपुरा के पांच नाबालिग बुधवार की दोपहर में नहाने गए थे। इसमें से गांव रूई से अपने मामा के यहां आए कृष्णा पुत्र दिलीप उम्र 15 वर्ष व आजादपुरा निवासी चंदन पुत्र राजू उम्र 15 वर्ष पानी में डूब गए।यह देख साथ में आए तीन नाबालिग वहां से भाग गए। उन्होंने घर जाकर दोनों के डूबने की जानकारी दी। मौके पर बिरलाग्राम पुलिस व क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर पानी में से चंदन व कृष्णा का शव निकाल लिया था। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।