नेशनल मीडिया फाउंडेशन का मंदसौर में हुआ अधिवेशन एवं शपथ समारोह।

मंदसौर में नेशनल मीडिया फाउंडेशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन मैं राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी (उज्जैन) और वित्त मंत्री (मप्र शासन) जगदीश देवड़ा जी रहे उपस्थित।

1 may 2022 मंदसौर

नेशनल मीडिया फाउंडेशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन मंदसौर में हुआ आयोजित । जिसमें राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी उज्जैन और मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी और पर्यावरण मंत्री हरदीप जी अतिथि रहे , नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने पत्रकारों के सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए दिया समर्थन।

महाराष्ट्र में पारित हो चुका है पत्रकार सुरक्षा कानून……

महाराष्ट्र के मुख्य़मंत्री देवेंद्र फड़णवीस की कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूर किया था, इसके बाद वह विधानसभा में इस विधेयक पारित किया गया

महाराष्ट्र में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग 2005 से ही हो रही थी। 
-तत्कालीन गृहमंत्री दिवंगत एनसीपी नेता आरआर पाटिल ने पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ा कानून बनाने का वादा किया था।
– इसको लेकर नारायण राणे की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी, लेकिन कांग्रेस-एनसीपी की गठबंधन सरकार इस कानून को पारित करने में टालमटोल करती रही।

क्या है पत्रकार सुरक्षा कानून और कानून में सजा का क्या है प्रावधान?

-पत्रकारों, मीडिया संस्थानों के साथ कांट्रैक्ट पर काम करने वाले पत्रकारों पर हमला करना गैरजमानती अपराध होगा। 
-इसके लिए तीन साल तक सजा और 50 हजार तक जुर्माना भी लगाया जाएगा।
-हमला करने वाले को इलाज का खर्च और मुआवजा भी अदा करना होगा।
 -मुआवजा न देने पर आरोपियों के खिलाफ दीवानी न्यायालय में मुकदमा चलाया जाएगा

कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता जी और विधायक यशपाल सिसोदिया मंदसौर जिला के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अतिथि रहे।

अन्य अतिथिगड़……

प्रदेश के अनेक शहरों से आए हुए पत्रकार और नेशनल मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जैन जी ,मध्य प्रदेश नेशनल मीडिया फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राम प्रकाश त्रिपाठी जी ,मंच का संचालन प्रेस क्लब मंदसौर के अध्यक्ष बृजेश जोशी जी ने किया,

नरेंद्र अग्रवाल, मंदसौर को नेशनल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया एवं सभी पत्रकारगण और नेशनल मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी

फोटो गैलरी

—– ~ रिपोर्ट

Progressofindia news

-@progressofindia123