पैरामेडिकल कॉलेज में स्कॉलरशिप घोटाला: एक छात्र के नाम पर कई कॉलेजों से निकाली गई राशि,

पैरामेडिकल कॉलेज में स्कॉलरशिप घोटाला
पैरामेडिकल कॉलेज में स्कॉलरशिप घोटाला: एक छात्र के
पैरामेडिकल कॉलेज में स्कॉलरशिप घोटाला: एक छात्र के
MP के 250 कॉलेजों में कई साल से चल रहा था खेल, कलेक्टर ने दिए FIR के निर्देश

कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों में स्कॉलरशिप घोटाला मामले में कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उनसे घोटाले की रकम वसूल करने के लिए आरआरसी भी जारी की जा रही है।

बता दें कि जबलपुर के 19 कॉलेज समेत प्रदेशभर के 250 से ज्यादा कॉलेजों में छात्रवृत्ति घोटाले का खेल चल रहा था। एक ही छात्र के नाम पर कई कॉलेजों से रकम निकाली जा रही थी। प्रदेश के करीब 10 हजार से अधिक छात्रों के नाम पर गोलमाल किया जा रहा था।

इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका लगा थी। लंबे समय तक यह मामला दबा कर रखा गया लेकिन एक बार फिर हाईकोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी। जब हाईकोर्ट से सरकार को नोटिस जारी हुआ तो वह फिर नींद से जागी और घोटाले बाजों से रिकवरी के लिए कमर कसी।

जबलपुर कलेक्टर ने डॉ. इलैयाराजा टी ने छात्रवृत्ति के मामले में जिन कॉलेजों में अनियमितताएं पाई गई, उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रवृत्ति की राशि की वसूली न होने की दशा में ऐसे जिम्मेदार कॉलेजों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का निर्देश दिया है।

report

progress of india news