रंजिशन झूंठी शिकायत और खबर वाइरल कर किया जा रहा बदनाम
पन्ना/देवेंद्रनगर-सेवा सहकारी समिति भिलसाय के समिति प्रबंधक रामशिरोमणि द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की फुलवारी और सुंदरा राशन दुकानों में ब्यापक गड़बड़ी की झूंठी शिकायते कर झूंठी खबरें कुछ वाटस ग्रुपो में वाइरल की जा रही है,समिति प्रबंधक रामशिरोमणि द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने अपने गांव के कृष्ण दयाल चतुर्वेदी जिन्होंने अपनी भाभी के साथ मारपीट की थी उक्त मामले में मैने गवाही दी थी इसलिए वह रंजिशवश मुझे बदनाम करने के लिए लोगो को गुमराह कर मेरी झूंठी शिकायत करवाता है तथा मेरे खिलाफ झूंठी खबरें लगवाकर वाट्स एप ग्रुपो में वायरल करवाता है ताकि मेरी बदनामी हो सके।
भिलसाय समिति की फुलवारी तथा भिलसाय दुकानों में पात्र परिवारों को शत प्रतिशत खाद्यान्न सही मात्रा मे वितरण किया गया है,शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सबंधी पंचनामा भी बनाया गया है जिसके साक्षी निगरानी समिति के सदस्य तथा सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव है।















