बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, तीसरी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन 400 मीटर रनिंग प्रतियोगिता का पहली छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन जंप व थ्रो स्पर्धा का आयोजन एक व दो मार्च को किया जाएगा। बिलासपुर के बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता एएफआई के नियमानुसार आयोजित की जाएगी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन एएफआई के स्टैंडर्ड के आधार पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की चयन समिति द्वारा की जाएगी।
प्रतियोगिता के लिए आनलाइन पंजीयन छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के वेबसाइट में करना अनिवार्य है। एंट्री लेने की अंतिम तिथि एक मार्च को दोपहर 12 बजे तक होगा। आफलाइन पंजीयन स्वीकार नहीं किया जाएगी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर 22वीं नेशनल जूनियर फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, पांचवीं इंडियन ओपन 400 मीटर रनिंग प्रतियोगिता व प्रथम राष्ट्रीय ओपन रिले कार्निवाल और तीसरी इंडियन ओपन थ्रो एवं जंप प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। बाक्स- यह इवेंट होंगे प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर, 3000 मीटर, 110 मीटर व 400 मीटर हार्डलेस, 10000 मीटर रेस वाक, ऊंची कूद, लंबी कूद, पोल वाल्ट, ट्रिपल जंप, शाट पुट, तवा फेंक, हैमर थ्रो, भाला फेंक आदि इवेंट होंगे।
