भोपाल, : मध्यप्रदेश शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को नई नियुक्तियां देते हुए 2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त और मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक के तौर पर नियुक्त किया है।
श्री सिंह अभी तक एमपी इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक के तौर पर सेवारत थे। शासन की ओर से आज जारी किए आदेश के अनुसार अब तक जनसंपर्क आयुक्त रहे 1997 बैच के अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह अब खनिज विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं।
वहीं सचिव, मुख्यमंत्री और 2000 बैच के अधिकारी विवेक कुमार पोरवाल को जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।वरिष्ठ अधिकारी नवनीत मोहन कोठारी अब एमपी इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक का दायित्व निभाएंगे।
progress of india news