सीधी। मध्य प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही है, इसमें लोगों की जान भी जा रही है। मऊगंज के बाद अब सीधी में भी इस तरह का मामला सामने आया है। जहां एक युवक के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो जिले के मझौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मारपीट के बाद युवक को गंभीर चोटें आई हैं। जानलेवा हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है, इसके आलावा उसके पीठ पर भी कई गंभीर निशान है। आनन-फानन पुलिस के द्वारा उपचार के लिए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
वहीं युवक के साथ मारपीट की इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। इधर पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। फ़िलहाल युवक के साथ मारपीट किस वजह से की गई है, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, जांच जारी है।