छिंदवाड़ा में इस बार असली कमल खिलेगा और नकली भागेगा
~ कमल पटेल।
बैतूल (प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज)। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को बैतूल में मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को धोखेबाज बताते हुए कहा कि वो जो कहते हैं, करते नही हैं। जनता भी अब समझ गई है। अगले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों और लोकसभा की सीट भाजपा जीतेगी। छिंदवाड़ा में असली कमल खिलेगा और नकली कमल भागेगा।

बैतूल (प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज)। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को बैतूल में मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को धोखेबाज बताते हुए कहा कि वो जो कहते हैं, करते नही हैं। जनता भी अब समझ गई है। अगले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों और लोकसभा की सीट भाजपा जीतेगी। छिंदवाड़ा में असली कमल खिलेगा और नकली कमल भागेगा। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नीचे तक जनता को मिल रहा है। इसी कारण छिंदवाड़ा में कमल नाथ भी हारेंगे, कमल नाथ होंगे अनाथ। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमल नाथ ने कालेज खोला था, ढोल बजाने की ट्रेनिंग देने के लिए और ढोर चराने के लिए। पूरे कांग्रेसी एकत्र हो और छिंदवाड़ा जाकर ढोल बजाने की ट्रेनिंग लो।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में 41 लाख टन गेहूं समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर व्यापारियों ने खरीदा है। इसमें से 10 से 12 लाख टन गेहूं ही पोर्ट पर पहुंचा। शेष गेहूं दाम बढ़ने की उम्मीद में व्यापारियों ने स्टाक कर लिया। आटे के दाम 33 रुपये किलो हो गए, इस कारण सरकार ने निर्यात पर रोक लगाई है।
अनाथ हो चुके है पूर्व सीएम कमलनाथ
~भाजपा
कमल नाथ पर बरसे कमल पटेल
कमल पटेल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं को छिंदवाड़ा जिले में जन जन तक पहुंचने का काम किया जा रहा है।कमलनाथ ने ढोर चराने और बैंड बजाने के कॉलेज छिंदवाड़ा में खोल रखे है।
भाजपा सक्रिय हो रही है
मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव है । चुनावी को लेकर भाजपा अभी से सक्रिय दिखाई दे रही है। छिंदवाड़ा विधानसभा में खासतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ के सांसद क्षेत्र में कृषि मंत्री कमल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Report : प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
- मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायनजुलाई माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम”… Read more: मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायन
- 3 किलोवॉट रूफटॉप सोलर लगाने पर 78 हजार रूपये की मिलेगी सब्सिडी : एमडी श्री बैंस प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने चलाया जा रहा है जागरूकता अभियानमध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (एमपीयूवीएनएल) के एमडी श्री अमनवीर सिंह बैंस ने कहा है कि ग्रीन एनर्जी के… Read more: 3 किलोवॉट रूफटॉप सोलर लगाने पर 78 हजार रूपये की मिलेगी सब्सिडी : एमडी श्री बैंस प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
- पटेल नगर कॉलोनाईजर के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देशरायसेन रोड स्थिति पटेल नगर कालोनी के कॉलोनाईजर के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होगा। प्रकरण दर्ज कराने के लिए… Read more: पटेल नगर कॉलोनाईजर के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश
- सरकारी नौकरी पाने की खुशी चेहरों पर झलकी एम.पी. ट्रांसको में चयनित अभ्यर्थियों ने कराए दस्तावेजों के भौतिक परीक्षणऊर्जा विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के… Read more: सरकारी नौकरी पाने की खुशी चेहरों पर झलकी एम.पी. ट्रांसको में चयनित अभ्यर्थियों ने कराए दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण
- अमर शहीद श्री अब्दुल हमीद का पराक्रम भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : मुख्यमंत्री डॉ. यादवमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मां भारती के वीर सपूत अब्दुल हमीद ने युद्ध में पाकिस्तान के… Read more: अमर शहीद श्री अब्दुल हमीद का पराक्रम भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव