भोपाल । महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने भगवान भोलेनाथ को प्रणाम करते हुए सभी देश – प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए हरदा जिले को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने हरदा में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हरदा जिले के लिए यह महाशिवरात्रि पर्व कई खुशियों को लेकर आया है। हरदा जिले की हंडिया ग्राम पंचायत जो मां नर्मदा के नाभि स्थल से सटा हुआ है। उसका नाम बदलकर अब नाभिपटनम करने का फैसला लिया गया है।नाभिपटनम को अब ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में तब्दील करने का निर्णय भी लिया गया है। पंचकोशी यात्रा मार्ग पर (हंडिया अब नाभिपटनम) से करुणाधाम आश्रम तक 2.25 किलोमीटर सीसी रोड स्वीकृत कर दिया गया है। जो कि 9 करोड़ 52 लाख 86 हजार रुपए की लागत राशि से बनेगा।
progress of india news