कोलार के कान्हाकुंज फेस-2 में मंगलवार रात दो पड़ोसियों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक शख्स ने दूसरे के सिर पर ईंट उठाकर दे मारी। इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। स्वजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
कोलार के कान्हाकुंज फेस- 2 में मंगलवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय संतोष ईटेरिया के रूप में हुई है। वह मजदूरी का कार्य करता था। हत्यारा उसका पड़ोसी है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दशरथ का संतोष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर दशरथ ने घर के पास रखी ईंट से उसके सिर पर हमला किया, जिससे संतोष लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद छानबीन शुरू कर दी है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
