मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह बघेल की सभी मांगों को माना
प्रदेश के सरपंचों में हर्ष की लहर
भोपाल 7 दिसम्बर 2022 । मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर प्रदेश भर के निर्वाचित सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह बघेल “सतना” के नेतृत्व में भोपाल पहुंचे ।
मुख्यमंत्री ने सरपंच संघ की सभी मांगों को मानते हुए उन्हें पूरी करने की घोषणा की । इस कार्ययोजना में संघ के कोषाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह परिहार की भूमिका सराहनीय रही । सरपंच संघ की मांगे माने जाने पर प्रदेश के सरपंचों में हर्ष की लहर व्याप्त है । संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह बघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि नए एस ओ आर सी निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री की दर सूची जारी की जाएगी व सचिवों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा । वही ग्राम पंचायत को प्रशासनिक स्वीकृति के अधिकार 1 लाख 50 हजार रुपये से 2 लाख 50 हजार रुपये की गई । खेतों में सुदूर सड़क संपर्क मार्ग फिर शुरू होगी, अब रोजगार सहायकों का भी स्थानांतरण होगा । नामांन्त्रण का अधिकार ग्राम पंचायतों का होगा । कपिलधारा योजना फिर से प्रारंभ होगी । 15 वां वित्त आयोग की 1472 करोड़ रुपए की राशि जारी ग्राम पंचायत के खाते में सीधे आएगी । और राज्य वित्त आयोग सरपंच के हिसाब से काम करने हेतु जारी होगी । इस अवसर पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सिंह त्रिपाठी, बृजेश सिंह, रेखा सिंह, मंजू सिंह, प्रीति राजेश धाकड़, चंद्रपाल सिंह,शरद सिंह, बसंत पटेल , वर्षा, वर्षा पटेल, संजय जी, अजीत सिंह रघुवंशी, मुख्यमंत्री की घोषणा पर प्रदेश के सरपंचों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया , राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह बघेल का आभार व्यक्त किया है ।
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज