मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मानसूनी झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है। श्योपुर जिले में बारिश के बाद बाढ़ का खतरा बताया गया है।
उधर गुना, शिवपुरी, सागर, विदिशा, अशोकनगर, पांर्ढुना, नरसिंहपुर, शहडोल, उमरिया, रायसेन, कटनी, मंडला, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, बालाघाट और सिवनी में तेज बारिश के बाद नदी-नालों में उफान आने और कई स्थानों पर पानी भरने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के पांर्ढुना, निवाड़ी, टीकमगढ़, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, रायसेन और विदिशा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के मैहर, छतरपुर, सागर, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, मऊगंज, रीवा, सिंगरौली, मुरैना, भिंड, दतिया, शाजापुर, देवास, उज्जैन, रतलाम, इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिहोर और भोपाल के कई इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई है।
इंदौर और आस-पास के इलाकों में गुरुवार रात बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई। दिन में कई बार धूप निकलने से तापमान बढ़ गया और उमस की वजह से लोग परेशान हो गए थे। इंदौर में पिछले कुछ दिनों से धूप भी निकल रही थी। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से बीमारी बढ़ने का डर सता रहा है।