रतलाम,पुलिस (Police) ने राजस्थान (Rajasthan) के एक कंटेनर से 830 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जब्त कंटेनर तथा शराब की कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपये बताई गई है.
सोमवार (Monday) को यह जानकारी देते हुए पुलिस (Police) अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि कंटेनर क्रमांक आर.जे. 31 जी ए 6075 फोरलेन तरफ से आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब है. स्टेशन रोड थाना प्रभारी तथा सालाखेड़ी चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस (Police) टीम का गठन कर सालाखेड़ी फंटे पर नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू की गई. उक्त कंटेनर की घेराबंदी कर रोका, जिसमें चालक सहित दो व्यक्ति बैठे हुए मिले, जिनसे पता पूछने पर चालक ने परमान राम (39) पिता गुमना राम जाट निवासी ग्राम तलिया दीनगढ आलमसर चोहटन जिला बाड़मेर उमाराम (27) पिता अमराराम मेघवाल निवासी कंकराला मुलानी थाना बाखासर जिला बाड़मेर राजस्थान (Rajasthan) होना बताया.
उनसे कंटेनर से भरे माल के बारे में पूछने पर स्पेअर पार्ट्स के दस्तावेज बताए. जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब से भरे हुए कार्टून दिखाई दिए. पूछताछ करने पर शराब परिवहन करने का लायसेंस नहीं होना बताया, तत्पश्चात कंटेनर व शराब जब्त कर स्पेनर पाट्स की बिल जब्त कर पंचनामा बनाया. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. स्टेशन रोड थाना टीआई किशोर कुमार पाटनवाल, चौकी प्रभारी रघुवंशी सोलंकी, चौकी पुलिस (Police) स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही.