रविवार को जबलपुर दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति, 2500 से ज्यादा सुरक्षा बल संभालेंगे जिम्मेदारी

शनिवार को पीएम मोदी के बाद रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे. उपराष्ट्रपति जबलपुर में कई कार्यक्रमों शामिल होने पहुंच रहे हैं. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 2500 से अधिक सुरक्षा बल और 100 से अधिक राजपत्रित अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.

जबलपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे. जहां वे जबलपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 165वें बलिदान दिवस पर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उपराष्ट्रपति सम्मिलित होंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महामहिम राज्यपाल भी शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनज़र सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. 2500 से अधिक सुरक्षा बल और 100 से अधिक राजपत्रित अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.

अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा: दरअसल, अमर बलिदानी राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जबलपुर प्रवास को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. सुबह 10:50 पर कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे और अमर शहीद शंकरशाह रघुनाथ शाह की बलिदान स्थली भी जाएंगे. वहीं माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल शामिल होंगे.इसके अलावा उपराष्ट्रपति जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे. संभाग कमिश्नर बी चंद्रशेखर सहित कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी परिहार और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही अपर कलेक्टर्स, एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ और जिला पंचायत सीईओ डॉ सलोनी सिडाना सक्रिय हैं. कई दौर की मीटिंग्स और आयोजकों सहित गोंडवाना संरक्षण संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई. रविवार को अमर बलिदानी राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर प्रतिमा स्थली मालगोदाम चौक, बंदी गृह एल्गिन अस्पताल से लेकर कार्यक्रम स्थल विटनरी कॉलेज ग्राउंड तक आदिवासियों का मेला लगा रहेगा.

अधिकारियों को गंभीरता से नियम का पालन करने के निर्देश: समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रविवार 18 सितंबर को जबलपुर आ रहे हैं. उपराष्ट्रपति के जबलपुर प्रवास के दौरान जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा ने उपराष्ट्रपति के प्रवास के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिये अभी तक की गई व्यवस्थाओं का विस्तार से ब्यौरा भी लिया. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अपनी जिम्मेदारियों का पूरी सजगता और गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में एडीजी उमेश जोगा ने उन सभी 70 राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली, जिन्हें सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा मिला है. एडीजी ने सभी अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे. इन अधिकारियों के साथ अन्य जिलों और बटालियन से 2500 का बल भी शहर पहुंच रहा है, जो कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में तैनात रहेगा. बैठक के उपरांत आईजी उमेश जोगा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्यक्रम स्थल विटनरी कालेज, शंकर शाह रधुनाथ शाह स्मारक मालगोदाम, कल्चुरी होटल, मानस भवन का निरीक्षण भी किया. इस दौरान डीआईजी आरआरएस परिहार, 6वीं बटालियन सेनानी रूडोल्फ अलवारेस, पुलिस अधीक्षक रेल विनायक शर्मा सहित अन्य भी मौजूद रहे.

रिपोर्ट

प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *