रात को विवाद… अगले दिन फोन कर बुलाया, चाकू से गला काटकर उतार दिया मौत के घाट

चिमनगंज पुलिस के अनुसार अभय उर्फ मोटू पुत्र कुंदनलाल सेन उम्र 23 वर्ष निवासी ढांचा भवन की कुछ लोगों ने विवाद के बाद हत्‍या कर दी। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। किसी का फोन आने पर युवक घर से चला गया था। इसके बाद उसकी हत्‍या की सूचना मिली।

सेंटपाल स्कूल मार्ग पर बने ट्रांसपोर्ट के गोदाम में एक युवक की हत्या हो गई। तीन बदमाशों ने युवक का गला काट दिया और भाग निकले। युवक का बुधवार रात को ही बदमाशों से विवाद हुआ था। गुरुवार शाम को वह स्टील फेब्रिकेशन का कार्य कर घर लौटा था। फोन आने पर वह दोस्तों के पास गया था। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

चिमनगंज पुलिस ने बताया कि अभय उर्फ मोटू पुत्र कुंदनलाल सेन उम्र 23 वर्ष निवासी ढांचा भवन स्टील फेब्रिकेशन का काम करता था। गुरुवार सुबह करीब वह दस बजे काम पर गया था। यहां से शाम करीब छह बजे घर लौटा था। इसी दौरान उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया था। इस कारण वह घर से चला गया था।

वारदात स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी।
मौके पर हो गई मौत
बताया जा रहा है कि अभय सेंटपाल स्कूल मार्ग पर ढांचा भवन टर्न पर मां कैलादेवी ट्रांसपोर्ट के गोदाम में गया था। यहां उसके कुछ दोस्त शराब पी रहे थे।
उसी दौरान विक्की ठाकुर, इरफान निवासी गुलमर्ग कालोनी और मंगलेश नामक बदमाश वहां आए और अभय का गला चाकू से रेत दिया।
युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए।
रात को ही हुआ था तीनों से विवाद
एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि फिलहाल यह पता चला है कि अभय का बुधवार रात को ही ढांचा भवन में विक्की ठाकुर, इरफान व मंगलेश नामक बदमाशों से विवाद हुआ था। गुरुवार सुबह वह काम पर चला गया था। शाम को जब वह वापस लौटा तो उस पर हमला किया गया है।
भाई बोला – फोन कर बुलाया
मृतक अभय के बड़े भाई अमन ने पुलिस को बताया कि शाम को जब वह घर लौटा तो उसके फोन पर किसी ने काल किया था। जिसके बाद वह घर से चला गया। उसके कुछ देर बाद ही उसे सूचना मिली थी कि अभय को किसी ने चाकू मार दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के नाम सामने आए हैंं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *