वाहन चेकिंग के दौरान बाग पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों से चोरी की 30 मोटरसाइकिल की जप्त

वाहन चेकिंग के दौरान बाग पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों से चोरी की 30 मोटरसाइकिल की जप्त
वाहन चेकिंग के दौरान बाग पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों से चोरी की 30 मोटरसाइकिल की जप्त

धार, बाग :- श्री आदित्य प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक व श्री देवेंद्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्री दिलीप बिलवाल एसडीओपी कुक्षी के मार्गदर्शन में लगातार वाहन चेकिंग करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी पुलिस थाना बाग श्री रंजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में आज दिनांक 1/11/2022 को वाहन चेकिंग के दौरान टांडा बाईपास रोड पर एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक लाल पट्टे की गाड़ी नंबर MP 09 NE 3640 के चालक को रोका जिस पर दो व्यक्ति थे चालक से मोटरसाइकिल के कागजात आदि पूछते नहीं होना बताया
मोटरसाइकिल चालक से नाम पता पूछते उमन पिता केलसिंह चौहान जाती भिलाला उम्र 23 साल निवासी ग्राम कनेरी रामपुरा का होना बताया वह मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पूछते विकास उर्फ धनराज पिता लिमसिंह पवार जाति भिलाला उम्र 20 साल निवासी ग्राम बढकछ भवानीपुरा थाना टांडा का होना बताया


उक्त मोटरसाइकिल चोरी की होने की शंका पर चालक उमन से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने पीछे बैठे साथी विकास उर्फ धनराज के साथ मिलकर दो-तीन महीने पहले महू से उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करना बताया जिसकी कीमत करीब ₹60000 लगाई जा रही कुल 30 मोटरसाइकिल की कुल कीमत ₹1430000 की जप्त की गई है जप्त सुदा मोटरसाइकिलओ की सूची प्रथक से संलग्न है

उक्त वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोरों से चोरी की 30 मोटरसाइकिल जप्त करने में एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षण रंजीत सिंह बघेल थाना प्रभारी पुलिस थाना बाग चौकी प्रभारी डेहरी उप निरीक्षक पी एस तोमर उपनिरीक्षक गिलदार सिंह बघेल व विशेष रूप से प्र आर.772 कुंदन बघेल व प्र, आर 128 मांगीलाल गोयल, आर 441 कैलाश, आर.887 बलराम, आर 588 कैलाश गेहलोत, आर 713 राजू कनेश, आर 26 सोनू का विशेष सराहनीय योगदान रहा है

धार जिले के बाग सनी माली की रिपोर्ट

progress of india news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *