शादी समारोह में डरा-धमकाकर किशोरी से दुष्कर्म, गर्भवती हुई, तब पता चला

किशोरी दो माह पहले स्वजन के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी में गई थी। वहीं पर एक अपरिचित युवक ने उसके साथ ज्यादती की और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे किशोरी बेहद डर गई। पिछले दिनों उसकी तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तब जाकर उन्हें घटना का पता चला।

परवलिया सड़क थाना इलाके में रहने वाली एक किशोरी के साथ अज्ञात व्यक्ति ने शादी समारोह के दौरान दुष्कर्म कर दिया था। जान से मारने की धमकी देने के कारण भयभीत किशोरी ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी। हाल ही में तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, तो किशोरी के गर्भवती होने का पता चला। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

तबीयत बिगड़ने पर ले गए थे अस्पताल
परवलिया सड़क थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है। पिछले दिनों उसकी तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। इस पर स्वजन उपचार कराने के लिए उसे बैरागढ़ स्थित एक अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी दी। यह सुनकर स्वजन के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने किशोरी से इसके बारे में पूछा तो उसने रोते-रोते आपबीती सुनाई।
धमकी से सहम गई थी किशोरी
किशोरी ने बताया कि मई माह में वह परिवार को लोगों के साथ रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां एक अनजान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया था। साथ ही घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी दी थी। इस वजह से उसने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था।
यह जानने के बाद स्वजन ने किशोरी के साथ थाने पहुंचकर बैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बैरागढ़ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शून्य पर दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर केस डायरी परवलिया सड़क थाने भेज दी। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *