नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोग्राफर है बाबूलाल कोरी ,दस्तावेजों में किया फर्जीवाड़ा। फर्जी दस्तावेज लगाकर हो गए कार्यायत।

ग्राउंड रिपोर्ट । जानकारी के अनुसार , सामुदायिक स्वस्थय केंद्र , नागौद में रेडियोग्राफर बाबूलाल कोरी , ने फर्जी मार्कशीट और सर्टिफ़िकेट लगा नौकरी प्राप्त की है।
जिले के नागौद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बाबू लाल कोरी रेडियोग्राफर ने फर्जी दस्तावेज लगाकर अभी तक पिछले 15 सालों से शासन को लगा रहे है चूना।
बाबूलाल कोरी और पूनम कुटार की पोस्टिंग देवराज नगर अमरपाटन में है आला अधिकारियों के मिलीभगत से नागौद में पोस्टिंग करा रखी है ,कई सालों से चली आ रही है अभी हाल में विधानसभा ध्यानाकर्षण में यह मामला उठाया गया कल्पना वर्मा विधायक द्वारा. आनन-फानन में रिलीव किया गया और मेडिकल लेकर पोस्टिंग की जुगाड़ में लग गया ।
बिना ट्रेनिंग के कर रहे ही रेगुलर नौकरी……
ग्राउंड रिपोर्ट जानकारी के अनुसार नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रेडियोग्राफर बाबूलाल कोरी ने हरजी कॉलेज से फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट बनवा कर नौकरी प्राप्त की है जबकि उसी दौरान बाबू लाल कोरी जिला अस्पताल सतना में वार्ड बॉय के रूप में नौकरी कर रहे थे ।
वार्ड बॉय की नौकरी करते हुए ग्वालियर के एक प्राइवेट कालेज से प्राप्त किया रेडियोग्राफर का डिप्लोमा
यह समझ से परे है की बाबूलाल कोरी ने अस्पताल में वार्ड बॉय की नौकरी करते हुए ग्वालियर के एक प्राइवेट कालेज से रेडियोग्राफर का डिप्लोमा किस प्रकार प्राप्त किया ?
सवाल है की बिना शैक्षिक योग्यता के , बाबूलाल कोरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नागौद में रेडियोग्राफर के पद पर कैसे पदस्थ है?
आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कॉलेज की मान्यता मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल में नहीं है और ना ही रेडियोग्राफर बाबू लाल कोरी का मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन है ।
बिना जांच पड़ताल के रख लिया रेडियोग्राफर के पद पर।
इस सब के बावजूद तत्कालीन , वहां पदस्थ चयन समिति के सदस्यों ने घपला घोटाला करते हुए बिना जांच किए की यह उनके कागजात सही हैं की है अथवा नहीं की है ।सर्टिफिकेट और शैक्षणिक दस्तावेजों की वेरिफिकेशन कराए बगैर एवं पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के बगैर ही किस प्रकार नौकरी पर रखा गया? जांच का विषय है , आज तक वह रेडियोग्राफर के पद पर कार्य करते हुए शासन को कई लाख रुपए का चूना लगा चुके है विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि बाबू लाल कोरी 15 सालों के लगभग नौकरी करने के बावजूद अभी भी रेडियोग्राफर काम में नहीं है ना ही किसी प्रकार का काम जानते हैं क्योंकि उन्होंने प्रशिक्षण लिया ही नहीं है।
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज
- मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायन
- 3 किलोवॉट रूफटॉप सोलर लगाने पर 78 हजार रूपये की मिलेगी सब्सिडी : एमडी श्री बैंस प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
- पटेल नगर कॉलोनाईजर के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश
- सरकारी नौकरी पाने की खुशी चेहरों पर झलकी एम.पी. ट्रांसको में चयनित अभ्यर्थियों ने कराए दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण
- अमर शहीद श्री अब्दुल हमीद का पराक्रम भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वितरित करेंगे लैपटॉप
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नेशनल डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को दीं शुभकामनाएं
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर दी बधाई
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डाक कर्मियों के सेवा भाव को किया नमन
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व उप राष्ट्रपति श्री नायडू को दी जन्म दिवस की बधाई
- “एक बगिया मां के नाम” बनेगी आजीविका का नया माध्यम, महिलाएं होंगी लाभान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री वृन्दावन ग्राम योजना का अनुमोदन
- अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश की भागीदारी और उपलब्धियां बढ़ाना राज्य सरकार का लक्ष्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- म.प्र. में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में जन-भागीदारी से जल गंगा संवर्धन अभियान बना जन-आंदोलन : प्रधानमंत्री श्री मोदी
~ ground report
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज