दिनांक 15.11.2022 को सूचना प्राप्त हुई थी कि सलकनपुर विजयासन देवीधाम मंदिर में चोरी की घटना कारित हुई है ।
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ सलकनपुर देवी धाम में लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोर नोटों से भरे छह बोरे साथ ले गए हैं। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
सलकनपुर धाम में आठ लाख की चोरी
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरों ने मंदिर में रखे दान के पैसे और आभूषण पार कर दिए। वहीं,मंदिर से जुड़े लोगों ने नोटों से भरे बोरे चोरी होने की बात कही है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने चोरी की घटना की पुष्टि की है। चौंकाने वाली बात ये है कि देवी धाम परिसर में कई जगह CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां लाखों की चोरी हो गई, ये घटना मंदिर की सुरक्षा पर सवाल उठा रही है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
सलकनपुर मंदिर चोरी का हुआ खुलासा
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण उपरान्त जिला स्तर पर टीम गठित की गई । तकनीकी एवं मुखबिर सूचना के माध्यम से पाया गया कि राहुल राठौर पिता सुभाष राठौर निवासी सलकनपु के घर पर घटना के पूर्व कुछ बाहरी लोगो के आने की सूचना प्राप्त हुई । जिसके संबंध में राहुल राठौर से पूछताछ की गई । राहुल के घर में घटना दिनांक की पूर्व रात्रि को दो बाहर के व्यक्ति आये थे जिनके नाम 1. अनिल पिता मदनलाल खरे निवासी होशंगाबाद एवं 2. शुभम कटारिया पिता मोहन कटारिया निवासी होशंगाबाद हैं । तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना के समय उक्त आरोपियो का आपस में बातचीत होना पाया गया । उक्त आरोपियो से लगातार पूछताछ की गई । पूछताछ के आधार पर जंगल से आरोपियो की निशादेही पर दो नोटों से भरी बोरियाँ तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की टामी तथा लोहे काटने की आरी को जप्त किया गया है । जंगल में सर्चिंग लगातार जारी है । जंगल विस्तृत , घना एवं दुर्गम होने के कारण वन विभाग का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है । घटना में अन्य आरोपियो के शामिल होने की संभावना को देखते हुए पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर पूछताछ एवं शेष मशरूके की जप्ती के प्रयास किये जाएंगे
report progress of india news