सागर हादसे में परिजनों से मिलकर बोले जीतू पटवारी बच्चों की मौत दिल को पहुंचाती है चोट

सागर जिले के शाहपुर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दौरान मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी और 2 बच्चे घायल हुए थे। मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को शाहपुर पहुंचकर मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
सागर के पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दौरान मकान की दीवार गिरने से हुए हादसे पर जीतू पटवारी ने परिजनों से हादसे की बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शाहपुर में इतना बड़ा हादसा हुआ है।
हमारे 9 मासूम बच्चों की मौत हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री सिर्फ अखबारों की हेडलाइन बनाने में लगे हुए हैं। अगर उनमें संवेदनशीलता है तो वह शाहपुर आकर बच्चों के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटे। साथ ही पूरे प्रदेश में इस तरह जर्जर भवनों को लेकर निर्देश देकर कार्रवाई करें
उन्होंने कहा कि सागर जिले का चाहे बरोदिया नौनागिर मामला हो चाहे मानसिंह पटेल वाला मामला हो, लगातार पिछड़े दलित लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। जिसको लेकर 12 अगस्त को वह सागर पहुंचकर कलेक्टर और SP से बात करेंगे और उनसे जवाब मांगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *