सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा को बड़ी सौगात दी है. मंगलवार को सीएम और सिंधिया ने रीवा में एयरपोर्ट की आधारशिला रखी है. इसके साथ ही सीएम ने भोपाल एक्सप्रेस वे की घोषणा की.
सिंधिया-शिवराज ने रीवा में रखी एयरपोर्ट की अधारशिला, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस-वे की घोषणा
सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा को बड़ी सौगात दी है. मंगलवार को सीएम और सिंधिया ने रीवा में एयरपोर्ट की आधारशिला रखी है. इसके साथ ही सीएम ने भोपाल एक्सप्रेस वे की घोषणा की.
रीवा । चोरहटा में एयरपोर्ट की आधारशिला रखने मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिआदित्य सिंधिया रीवा पहुचे , इस अवसर पर महिला सम्मेलन का भी आयोजन किया गया । भरे मंच पर महिलाओ ने मुख्यमंत्री को राखी भी बांधी , जिसके बाद सीएम शिवराज ने अपनी उदोधन में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया ,सीएम ने कहा की लाड़ली बहन योगन को आगे बढ़ाए । वही रीवा को सौगात देने आए सीएम शिवराज सिंह ने भरे मंच से एक और सौगात दे दी , उन्होंने कहा की अब सिंगरौली से भोपाल के लिए वह एक्सप्रेस -वे-बनवायेगे । जिससे विंध्य प्रदेश की भोपाल से कनेक्टिविटी और तेज हो जाएगी ।
सिंधिया शिवराज ने दी विंध्य को हवाई एयरपोर्ट की सौगात : दर्सल रीवा में चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे , जिसके बाद अब केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चोरहटा में हवाई अड्डा बनाने की नई सौगात दी है । जिसके के लिय रीवा जिला प्रशासन द्वारा करीब 137 करोड़ रुपए की लागत से नया एयरपोर्ट हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 35 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया जा चुका है. हवाई पट्टी का एयरपोर्ट के रूप में विस्तार हो जाने से विंध्य में पर्यटन व उद्योग के बेहतर अवसर खुलेंगे. अनुमान के मुताबिक अगस्त महीने में रीवा से 72 सीटर प्लेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
लगातार चल रहा है काम
हवाई अड्डा शुरू होने से विंध्य क्षेत्र में पर्यटन, उद्योगों के विकास तथा चिकित्सा सुविधाओं के बेहतर अवसर मिलेंगे.एयरपोर्ट के निर्माण का काम जारी है. इसके लिए पिछले कुछ सालों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इन्हें अब सफलता मिली है. एयरपोर्ट के शिलान्यास के अवसर पर हजारों लोग केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए जुटेंगे.
अगस्त से शुरू होगी हवाई सेवा
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के साथ साथ जिला अधिकारी मनोज पुष्प ने संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है. राजेंद्र शुक्ल ने बैठक में कहा है कि रीवा एयरपोर्ट विंध्य के विकास को नई गति देगा, 15 फरवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं, 14 सौ मीटर की हवाई पट्टी को मजबूत करने का कार्य शुरू होने जा रहा है.यह निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा, इसके बाद अगस्त माह तक रीवा में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.