सीहोर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आष्टा में सट्टा खुला चल रहा है कई जगह पर्ची काटी जाती हैं सूत्रों से ज्ञात हुआ सट्टा पुलिस के सहयोग से चल रहा है जिसमें शैलेंद्र पटेल आरक्षक आष्टा थाना मैं काफी समय से पदस्थ है पास के गांव नारायण का स्थानी होने के कारण सारे जुआ वाले सट्टा वाले अपराधियों से संपर्क है थाना प्रभारी के निकट विश्वसनीय का फायदा उठाकर सटोरियों से हफ्ता बांध रखा है बीच में उन्होंने अपने घर पर जुओं का संचालन भी किया था
जब शिकायत हुई तो बंद किया शहर के सारे अपराधियों से ताल्लुकात शैलेंद्र पटेल से है कोई बात होती तत्काल शैलेंद्र पटेल मैनेज करते हैं जिससे अपराधियों का हौसले आए दिन बुलंद होते जा रहे हैं खुलेआम सट्टा चलाते हैं जिसमें सुभान महबूब शाह. खान जितेंद्र राठौर. सुरेश परमार. नफीसपठान लोग सट्टा खुलेआम चलते हैं और पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है स्थानीय लोग काफी परेशान हैं व्यापारी स्थानी मजदूर कर्जे में फंसे हुए हैं फिर कर्ज जो 20% ब्याज पर लेकर सट्टा खेलते हैं इस बुराई को हटाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से निवेदन है की कार्रवाई कार्रवाई कर शैलेंद्र पटेल को कहीं और पदस्थ किया जाए से अपराध में रोक लगे और जनता रास्ते से भटके नहीं