सीहोर पुलिस प्रेस नोट : थाना मंडी पुलिस नें अंतर-जिला मोटर सायकल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

सीहोर जमुनिया रोड पर पेट्रोल पम्प पर लूट/डकैती की घटना को अन्जान देने की बना रहे थे योजना। मंडी पुलिस की तत्परता से घटना के पहले ही गिरोह को किया गिरफ्तार।
सीहोर जमुनिया रोड पर पेट्रोल पम्प पर लूट/डकैती की घटना को अन्जान देने की बना रहे थे योजना। मंडी पुलिस की तत्परता से घटना के पहले ही गिरोह को किया गिरफ्तार।

दिनाक 21.10.22

सीहोर जमुनिया रोड पर पेट्रोल पम्प पर लूट/डकैती की घटना को अन्जान देने की बना रहे थे योजना। मंडी पुलिस की तत्परता से घटना के पहले ही गिरोह को किया गिरफ्तार।
 सीहोर पुलिस - , 06 लाख रूपये कीमती 12 चोरी की मोटर सायकल बदामद करने मे मिली ब़डी सफलता –
सीहोर जमुनिया रोड पर पेट्रोल पम्प पर लूट/डकैती की घटना को अन्जान देने की बना रहे थे योजना। मंडी पुलिस की तत्परता से घटना के पहले ही गिरोह को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एव चोरी वं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारीयों को समय –समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे । इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुलिस सीहोर निरंजन सिहं राजपूत के मार्गदर्शन मे थाना मंडी पुलिस टीम ने क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला चोर गिरोह को गिरफ्तार कर करिबन 06 लाख रूपये कीमती 12 मोटर सायकल आरोपियो से बरामद करने मे मिली बडी सफलता। चोर गिरोह सीहोर स्थित जमुनिया रोड पर पेट्रोल पम्प पर लूट /डकैती डालने की योजना बना रहे थे। मडी पुलिस की सक्रीयता एव तत्परता के फलस्वरूप चोर गिरोह के मनसूबो पर फिरा पानी। गिरोह की योजना हूई विफल।

सीहोर पुलिस प्रेस नोट: घटना क्रमः-

सीहोर पुलिस – , 06 लाख रूपये कीमती 12 चोरी की मोटर सायकल बदामद करने मे मिली ब़डी सफलता |


दिनांक- 18.10.22 को थाना मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हरीश राठौर के निर्माणाधीन दुकान के पास जमोनिया रोड मंडी सीहोर पर 6 संदिग्ध व्यक्ति दुकान के पास बैठकर लूट / डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना मंडी की टीम मुखबिर के व्दारा बताये स्थान पर पहुची जहाँ 6 संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखे तथा उनके पास 6 मोटर साईकिले भी खडी थी। मुखबिर द्वारा बताये सूचना अनुरूप वे 06 लोग आपस में पेट्रोल पम्प पर लूट की योजना बना रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा एवं उनकी तलासी लेने पर उनके पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले हथियार कुल्हाडी,राड ,लाठी मिले जिनके संबंध में उनसे पूछताछ पर उन्होने पुलिस को बताया कि वे आज सीहोर जमोनिया रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने के लिये इकट्टा हुये थे। पुलिस नें 6 संदिग्ध से साथ मोटर सायकल के सम्बन्ध मे पूछा तो उन्होने पुलिस को बताया कि ये सारी मोटर साईकिल हमने अलग-अलग स्थानों से लूट/डकेती की घटना को अन्जाम देने के लिये चोरी की है।आज भी इन मोटर सायकल का पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने में इस्तेमाल करते । थाना मंडी पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से 06 मोटर साईकिल एवं हथियारो को विधिवत जप्त किया एवं उनके विरूध्द थाना मंडी में लूट एवं डकैती की तैयारी के विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया ।
मंडी पुलिस नें गिरफ्तार शुदा आरोपियों से घटना एव अन्य अपराध के सम्बन्ध मे सघनता से पूछताछ की तो उन्होने पुलिस को बताया कि सीहोर जिले के अलावा उन्होने विदिशा ,धार, राजगढ ,शाजापुर ,भोपाल से भी मोटर सायकल चोरी की है । जिसके आधार पर थाना मंडी पुलिस नें 06 अन्य मोटर सायकल आरोपियो से बरामद करनें में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार कुल 12 मोटर साईकिल चोरी की अलग-अलग कम्पनियों की आरोपियों से जप्त की गई है।

आरोपियो के नामः-

  1. राजकुमार वर्मा पिता गोकुल प्रसाद वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम भाडाखेडी थाना आष्टा जिला सीहोर
  2. नकुल वर्मा पिता माखनसिहं वर्मा उम्र -22 साल निवासी पोलायकलाँ थाना अवंतीपुर बडौदिया जिला शाजापुर
  3. मोन्टी उर्फ मोनू सोनकर पिता अनिल सोनकर उम्र-19 साल निवासी डौहर मोहल्ला गंज सीहोर
  4. आनंद पिता जौरावर सिहं तिलावदिया उम्र-19 साल निवासी निपानियाँ गढी थाना बोडा जिला राजगढ
  5. राहुल वर्मा पिता आत्माराम वर्मा उम्र- 27 साल निवासी ग्राम मुस्कुरा थाना मंडी सीहोर
  6. कुलदीप पिता सजनसिहं राजपूत उम्र 26 साल निवासी बाडेर शंकरपुरा थाना शमशाबाद विदिशा
    जब्त मालः-
  7. 12 मोटर सायकल कीमती -06 लाख रूपयें लगभग
  8. 02 कुल्हाडी, 02 लाठी,02 राड जिसे आरोपीगणो द्वारा घटना में प्रयुक्त किया जाता

सराहनीय भूमिका_-


प्रभारी थाना मण्डी उनि हरिसिहं परमार, सउनि.(क)नवतेश सिहं राजपूत,सउनि (क),करणसिहं परमार ,प्र.आर.523 नरेन्द्र परमार, प्र.आर.354 मघेसिहं,आर.146 अतुल सिहं,आर.352 लखन धाकड, आर.579 विकास शर्मा,आर.271 छगन मालवीय,आर.66 भूपेन्द्र सिहं की अहम भूमिका रही ।पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है

report

progress of India news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *