7 मई को पीएम मोदी आ रहे हैं धार, आदिवासी वोट बैंक पर बीजेपी की नजर

धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 मई को धार आ रहे हैं | यहाँ वे जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार धार आ रहे है। इसके पहले वे 5 मार्च 2019 को धार आए थे। इधर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के चलते राजनैतिक दलों ने तैयारीयां तेज कर दी है।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसमें खासकर डीआरपी लाइन में प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकाप्टर के लिए यहां चार हेलीपेड बनाए गए है। वहीं मांडू रोड पर निजी ढाबे के पास में सीएम के लिए भी एक हेलीपेड तैयार किया जा रहा
पीएम हेलीपेड से प्रधानमंत्री सीधे सभा स्थल के लिए रवाना होंगे।पीजी कालेज के मैदान पर सभा को संबोधित करेंगे। इसमें धार जिले के साथ झाबुआ, आलीराजपुर व अन्य जिले के लोग भी यहां पर पहुंचेंगे।ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव भी शामिल हो सकते है। इसको देखते हुए मांडू रोड स्थित निजी ढाबे के पास में मुख्यमंत्री के लिए अलग हेलीपेड तैयार किया जा रहा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि जिस स्थान पर प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर उतरता है, उसके 250 मीटर की दूरी पर कोई भी हेलीकाप्टर

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *