मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति-पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने सीएमएचओ की लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ डीसी चौरसिया और बिछुआ सीएमओ को मंच से ही निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। अपने अनूठे अंदाज में शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार जब मैं आया था तो आयुष्मान कार्ड को लेकर सीएमएचओ को हटाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन उन्होंने फिर से छिंदवाड़ा में पोस्टिंग करा ली है जो एक लापरवाही है इन्हें मैं तत्काल सस्पेंड करने के आदेश कलेक्टर को देता हूं। साथ ही उन्होंने बिछुआ नगर पंचायत के सीएमओ को भी शिकायत के चलते निलंबित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री का यह अनूठा अंदाज देखकर जनता ने जमकर तालियां भी बजाई।
गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब मध्यप्रदेश में बीजेपी ने मिशन 2023 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे हैं, और ग्वालियर चंबल संभाग के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में संगठन ने आगामी चुनाव 2023 और 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसका समय आ गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा गुजरात के अंदर जो आंधी आई है वह ककराना से घुसेगी और मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल से लेकर बैतूल अलीराजपुर तक जाकर पूरे मध्यप्रदेश में कोने-कोने तक पहुंचेगी और 2023 में मध्यप्रदेश में भी इतिहास बनेगा।
आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर के जोबट से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक ऑटो में 50 से ज्यादा सवारियों को ढोया जा रहा है। वायरल वीडियो में ऑटो में अंदर-बाहर-ऊपर सिर्फ सवारियां ही सवारियां नजर आ रही हैं, तो वहीं ऑटो के सिर्फ पहिए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नंबर प्लेट से ऑटो तलाश कर ऑटो को जब्त कर लिया है। वीडियो दीपावली के समय का बताया जा रहा है।
शहडोल में तमंचे की नोक पर हाईवे किनारे खड़े ट्रक से डीजल लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों के कब्जे से बोलेरो समेत 11 लाख का माल जब्त किया गया है। सात सितंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के अहरी बाना मऊ में रहने वाले फूलचन्द्र पिता ने थाना सोहागपुर डीजल लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के साथ कट्टे की नोंक पर चार लोगों ने डीजल की लूट की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सतना नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले गुरुवार को सतना शहर में विरोध प्रदर्शन रैली निकाली। सफाईकर्मी स्टेशन रोड से होते हुए निगम कार्यालय पहुंचे और निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मचारी ने मांग कि है उन्हें नौकरी में वापस रखा जाए। बता दें, सतना नगर निगम में एक साथ 84 सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। नगर निगम ने बजट में कटौती और आर्थिक संकट का हवाला देकर 84 कर्मचारियों को घर बैठने का निर्देश दिया है। निकाले गए कर्मचारी सतना नगर निगम के वार्डों में आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे थे।
कूनो सेंचुरी से सटे हुए खेतों पर रखवाली कर रही एक महिला किसान पर भालू ने हमला कर दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अगरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अगरा की आदिवासी बस्ती में रहने वाली महिला कमला आदिवासी रोजाना की तरह खेतों पर रखवाली करने पहुंची, वह खेतों से मवेशियों को भगा रही थी। इसी दौरान जंगल से निकलकर आए भालू ने उस पर हमला कर दिया।
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक पुलिस अधिकारी को अनोखी विदाई दी गई। विदाई जुलूस यादगार रहा। पुलिस के प्रति जनता का ऐसा प्यार कम ही देखने को मिलता है। पुलिस अफसर को जनता ने बैलगाड़ी पर बैठाकर ढोल-नगाड़े बजवाए, लोग झूमते हुए चल रहे थे। विदाई बेला में लोग रोते हुए भी देखे गए। जुलूस में सैकड़ों लोग थे। जगह-जगह स्वागत किया गया। बता दें कि इन पुलिस अफसर की सीएम शिवराज भी तारीफ कर चुके हैं। मामला निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर का है। यहां एसडीओपी संतोष कुमार पटेल पदस्थ थे। उन्होंने अपनी कार्यशैली से ऐसी छाप छोड़ी कि लोग उनके दीवाने बन गए। एसडीओपी पटेल का स्थानांतरण निवाड़ी जिला से ग्वालियर जिला में हो गया है। इस बात की जानकारी लोगों को लगी तो वे पहले तो उदास हो गए, बाद में समझाने पर विदाई को यादगार बना दिया।
progress of india news